जिस ट्रैन के लिए लोग काफी समय से सासाराम ले इंतजार कर रहे थे Vande Bharat Train अब वो अब इंतजार की घड़ी ख़तम होने वाली है|
क्युकी 12 मार्च से अब शुरू होने जा रही है देश की सबसे तेज ट्रैन वन्दे भारत ट्रैन अब
रांची से सासाराम होते हुये वाराणसी के बीच चलने वाली है आठ चेयर कार वाली वन्दे भारत एक्सप्रेस
![सासाराम में भी रुकेगी वन्दे भारत एक्सप्रेस](https://apnarohtas.com/wp-content/uploads/2024/03/Thiruvananthapuram_Kasaragod_Vande_Bharat_Express_via_Alappuzha_-_1st_Rake-300x190.jpg)
सासाराम में भी रुकेगी वन्दे भारत एक्सप्रेस
जिसका उद्धाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाइव वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये करने वाले हैं
ट्रैन नंबर 200887 सुबह 5 बजे रांची से खुलेगी जो की सुबह 11 बजे सासाराम जंक्शन पर पहुंचेगी
और ट्रैन की ठहराओ सिर्फ 2 मिनट तक सासाराम जंक्शन पर रहने वाली है फिर इसके बाद पंडित दिन दयाल उपाध्याय होते हुये वाराणसी तक जाये
कहाँ कहाँ रुकेगी ट्रैन
VARANASI RANVHI VANDE BHARAT EXPRESS
क्यों खास है ये ट्रैन ?
1.यह ट्रैन पूरी तरह से भारतीये है यानि भारत में बना हुआ है.
2.भारत की यह सबसे तेज रफ़्तार वाली ट्रैन है.
3.सिर्फ 52 सेकंड में पकड़ लेती है 100 से भी जयदा की स्पीड.
4.इस ट्रैन की कोच सभी AC वाली होती है.
5.ट्रैन में है WIFI की सुविधा.
6.सुरक्षा के लिहाज से सभी कोच में CCTV कैमरा भी लगें हुयी है.
7.ट्रैन के कोच के दरवाजे ऑटोमैटिक रहते है.
8.ट्रैन की कुछ कोच के ३६० डिग्री घूमने वाला चेयर भी है.
9.ट्रैन के TICKET में नास्ता भी दिया जाता है.
10.ट्रैन के सभी कोच में १स्ट क्लास के WASHROOM की सुविधा उपलब्ध है.
और और भी बहुत सरे नए TECHNOLOGHY से पूरी तरह से लेस है यह नई वन्दे भारत ट्रैन .
किराया कितना रहने वाला है ?
वैसे तो हमारे देश में बहुत साड़ी ट्रैन चलती हैं लेकिन इस वन्दे भारत एक्सप्रेस का किराया बहुत ही महंगा रहता है
आपको बता दे की इस ट्रैन की किराया 1400से 2600 तक रहने वाली है जो की रांची से वाराणसी तक रहने वाली है